होकेनहेम में डीटीएम चैंपियनशिप में गलती के कारण पोडियम से चूके मैनी
By भाषा | Updated: October 4, 2021 16:30 IST2021-10-04T16:30:46+5:302021-10-04T16:30:46+5:30

होकेनहेम में डीटीएम चैंपियनशिप में गलती के कारण पोडियम से चूके मैनी
होकेनहेम (जर्मनी), चार अक्टूबर भारतीय ड्राइवर अर्जुन मैनी ने होकेनहेम रेस सर्किट में प्रभावी प्रदर्शन किया लेकिन गलती के कारण यहां डीटीएम चैंपियनशिप में पोडियम पर जगह बनाने से चूक गए।
मर्सीडीज-एएमजी के ड्राइवर मैनी सबसे आगे चल रहे थे लेकिन ब्रेक मारते हुए गलती के कारण मर्सीडीज टीम के अपने साथी ड्राइवर लुकास एयुर से टकराकर बाहर हो गए।
मैनी पर दूसरी रेस के लिए पांच स्थान की पेनल्टी भी लगाई गई।
वह सप्ताहांत की दूसरी रेस में कुल आठवें स्थान पर रहे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।