मनीष सुरेश कुमार ने जीता इंदौर ओपन टेनिस एकल खिताब

By भाषा | Updated: November 14, 2021 21:30 IST2021-11-14T21:30:08+5:302021-11-14T21:30:08+5:30

Manish Suresh Kumar won the Indore Open tennis singles title | मनीष सुरेश कुमार ने जीता इंदौर ओपन टेनिस एकल खिताब

मनीष सुरेश कुमार ने जीता इंदौर ओपन टेनिस एकल खिताब

इंदौर (मध्यप्रदेश), 14 नवंबर भारत के दूसरी वरीयता प्राप्त मनीष सुरेश कुमार ने रविवार को तीन सेटों के संघर्षपूर्ण मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के फिलिप सेकुलिक को 2-1 से हराकर 15,000 अमेरिकी डॉलर इनामी राशि वाले इंदौर ओपन आईटीएफ पुरुष टेनिस टूर्नामेंट का एकल खिताब अपने नाम किया।

मध्यप्रदेश टेनिस संघ की मेजबानी में इंदौर टेनिस क्लब में खेले गए प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में सुरेश कुमार ने सेकुलिक को 6-4, 4-6, 6-2 से पराजित किया।

सुरेश कुमार ने पहले सेट में सधा हुआ खेल दिखाया और सेकुलिक की गलतियों का फायदा उठाते हुए 45 मिनट के भीतर सेट जीत लिया।

सेकुलिक ने दूसरे सेट में जोरदार वापसी की और सुरेश कुमार के खिलाफ उम्दा सर्विस के साथ फोरहैंड पर उम्दा ग्राउंड स्ट्रोक लगाते हुए मुकाबला 1-1 की बराबरी पर ला दिया।

सुरेश कुमार ने तीसरे सेट की शुरुआत में ही सेकुलिक की सर्विस लगातार तोड़ कर 5-0 की बढ़त हासिल कर ली थी, लेकिन दो डबल फॉल्ट के कारण उन्हें दो अंक गंवाने पड़ गए। इसके बावजूद सुरेश कुमार ने अपना खेल संयमित अंदाज में जारी रखा और तीसरा सेट जीतते ही खिताब अपने नाम कर लिया।

सुरेश कुमार को इस जीत से10 आईटीएफ अंक मिले, जबकि उप विजेता सेकुलिक को छह आईटीएफ अंक हासिल हुए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Manish Suresh Kumar won the Indore Open tennis singles title

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे