इम्फाल, 29 जून मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बिरेन ने मंगलवार को घोषणा की कि ओलंपिक में भाग लेने वाले राज्य के सभी खिलाड़ियों को 25 लाख रूपये की आर्थिक सहायता दी जायेगी और पदक के साथ लौटने पर अधिक नकद पुरस्कार मिलेंगे ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वर्ण पदक विजेता को एक करोड़ 20 लाख रूपये, रजत पदक विजेता को एक करोड़ रूपये और कांस्य पदक विजेता को 75 लाख रूपये दिये जायेंगे ।
मणिपुर से पी सुशीला चानू (हॉकी), नीलकांत शर्मा(हॉकी), सुशीला एल (जूडो), एम सी मैरीकॉम (मुक्केबाजी) और साइखोम मीराबाई चानू (भारोत्तोलन) तोक्यो ओलंपिक में भाग ले रहे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।