माने ने टाटा स्टील टूर चैम्पियनशिप जीती, पीजीटीआई ऑर्डर ऑफ मेरिट चैम्पियन बने
By भाषा | Updated: December 19, 2021 21:44 IST2021-12-19T21:44:56+5:302021-12-19T21:44:56+5:30

माने ने टाटा स्टील टूर चैम्पियनशिप जीती, पीजीटीआई ऑर्डर ऑफ मेरिट चैम्पियन बने
जमशेदपुर, 19 दिसंबर ओलंपियन गोल्फर उद्यन माने ने रविवार को यहां अंतिम दौर में तीन अंडर 69 का कार्ड खेलकर पीजीटीआई के सत्र की अंतिम टाटा स्टील टूर चैम्पियनशिप जीत ली।
इस जीत से वह 2020-21 सत्र के लिये पीजीटीआई ऑर्डर ऑफ मेरिट खिताब जीतने में भी सफल रहे।
माने (68, 66, 67, 69) ने अंतिम दिन छह बर्डी, एक बोगी और एक डबल बोगी की जिससे 1.5 करोड़ रूपये की पुरस्कार राशि की इस प्रतियोगिता में उनका कुल स्कोर 18 अंडर 270 रहा।
वह सत्र में 58,72,275 रूपये की कमाई से पीजीटीआई सूची में पहले स्थान पर रहे।
दो बार के एशियाई टूर विजेता राशिद खान 17 अंडर 271 के कुल स्कोर से दूसरे स्थान पर रहे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।