मैनचेस्टर यूनाईटेड ने रेंगनिक को सत्र के अंत तक मैनेजर नियुक्त किया

By भाषा | Updated: November 29, 2021 18:28 IST2021-11-29T18:28:22+5:302021-11-29T18:28:22+5:30

Manchester United appointed Regnik as manager until the end of the season | मैनचेस्टर यूनाईटेड ने रेंगनिक को सत्र के अंत तक मैनेजर नियुक्त किया

मैनचेस्टर यूनाईटेड ने रेंगनिक को सत्र के अंत तक मैनेजर नियुक्त किया

लंदन, 29 नवंबर (एपी) जर्मनी के दिग्गज कोच राल्फ रेंगनिक को सोमवार को सत्र के अंत तक मैनचेस्टर यूनाईटेड फुटबॉल टीम का मैनेजर नियुक्त किया गया।

इस नियुक्ति से इंग्लिश प्रीमियर लीग की इस टीम के खेलने की शैली और प्रबंधन ढांचे में बदलाव होगा और उसे लीग में शीर्ष पर वापसी करने में मदद मिलने की उम्मीद है।

यूनाईटेड से जुड़ने से पूर्व 63 साल के रेंगनिक रूस के क्लब लोकोमोटिव मॉस्को के खेल एवं विकास प्रमुख की भूमिका निभा रहे थे।

इसी महीने 21 तारीख को ओले गुनार सोल्सकर को बर्खास्त किए जाने के बाद पूर्व खिलाड़ी माइकल केरिक मैनचेस्टर यूनाईटेड के प्रभारी की भूमिका निभा रहे थे।

क्लब ने कहा कि यूनाईटेड आफ सत्र में स्थायी मैनेजर नियुक्त करने की योजना बना रहा है और रेंगनिक दो और साल के लिए सलाहकार की भूमिका में टीम से जुड़े रहेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Manchester United appointed Regnik as manager until the end of the season

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे