चेल्सी की हार से ईपीएल में शीर्ष पर पहुंचा मैनचेस्टर सिटी

By भाषा | Updated: December 5, 2021 10:19 IST2021-12-05T10:19:25+5:302021-12-05T10:19:25+5:30

Manchester City rise to the top of EPL after Chelsea defeat | चेल्सी की हार से ईपीएल में शीर्ष पर पहुंचा मैनचेस्टर सिटी

चेल्सी की हार से ईपीएल में शीर्ष पर पहुंचा मैनचेस्टर सिटी

लंदन, पांच दिसंबर (एपी) मौजूदा चैंपियन मैनचेस्टर सिटी ने वाटफोर्ड पर 3-1 की आसान जीत तथा चेल्सी की वेस्ट हैम के हाथों 3-2 से हार से इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल प्रतियोगिता में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया।

शनिवार को खेले गये मैचों से पहले चेल्सी शीर्ष पर काबिज था लेकिन अब सिटी 15 मैचों में 35 अंक लेकर पहले स्थान पर पहुंच गया है। चेल्सी के 15 मैचों में 33 अंक हैं और वह लिवरपूल (15 मैचों में 34 अंक) के बाद तीसरे स्थान पर खिसक गया है।

लिवरपूल ने एक अन्य मैच डिवोक ओरिगी के दूसरे हाफ के इंजुरी टाइम में किये गये गोल की मदद से वॉल्व्स को 1-0 से हराया।

सिटी ने वाटफोर्ड के खिलाफ दबदबे वाला प्रदर्शन किया। उसकी तरफ से बर्नांडो सिल्वा ने दो और रहीम स्टर्लिंग ने एक गोल किया। सिटी की यह लीग में लगातार पांचवीं जीत है।

एक अन्य मैच में न्यूकास्टल ने कैलम विल्सन के गोल की मदद से बर्नली को 1-0 से पराजित किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Manchester City rise to the top of EPL after Chelsea defeat

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे