मैनचेस्टर यूनाईटेड को हराकर मैनचेस्टर सिटी लीग कप के फाइनल में

By भाषा | Updated: January 7, 2021 08:41 IST2021-01-07T08:41:35+5:302021-01-07T08:41:35+5:30

Manchester City League Cup final after defeating Manchester United | मैनचेस्टर यूनाईटेड को हराकर मैनचेस्टर सिटी लीग कप के फाइनल में

मैनचेस्टर यूनाईटेड को हराकर मैनचेस्टर सिटी लीग कप के फाइनल में

लंदन, सात जनवरी (एपी) मैनचेस्टर सिटी ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी मैनचेस्टर यूनाईटेड को 2-1 से हराकर इंग्लिश लीग कप फुटबाल टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनायी जहां उसका मुकाबला टोटैनहैम से होगा।

ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गये मैच में सिटी की तरफ से दूसरे हॉफ में जॉन स्टोन्स और फर्नाडिन्हो ने गोल किये। फाइनल मैच 25 अप्रैल को वेम्बले स्टेडियम में खेला जाएगा।

फाइनल को सिटी के मैनेजर पेप गार्डियलो का अपने प्रतिद्वंद्वी कोच जोस मारिन्हो से एक और मुकाबले के रूप में देखा जा रहा है। मारिन्हो टोटैनहैम का पिछले 13 साल से ट्राफी नहीं जीतने के इंतजार को खत्म करने के लिये बेताब हैं।

दूसरी तरफ सिटी के पास लगातार चौथा और पिछले आठ सत्रों में छठा खिताब जीतने का मौका होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Manchester City League Cup final after defeating Manchester United

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे