मैनचेस्टर सिटी ने स्थिति मजबूत की, मैनचेस्टर यूनाईटेड पिछड़ा

By भाषा | Updated: January 31, 2021 13:21 IST2021-01-31T13:21:41+5:302021-01-31T13:21:41+5:30

Manchester City consolidates position, Manchester Unite backward | मैनचेस्टर सिटी ने स्थिति मजबूत की, मैनचेस्टर यूनाईटेड पिछड़ा

मैनचेस्टर सिटी ने स्थिति मजबूत की, मैनचेस्टर यूनाईटेड पिछड़ा

लंदन, 31 जनवरी (एपी) मैनचेस्टर सिटी ने शैफील्ड यूनाईड पर 1-0 की जीत से इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल टूर्नामेंट में शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली जबकि मैनचेस्टर यूनाईटेड की टीम आर्सनल से गोलरहित ड्रा खेलने के कारण खिताब की दौड़ में पिछड़ गयी है।

मैनचेस्टर सिटी को अंतिम स्थान पर चल रहे शैफील्ड के खिलाफ जीत के लिये संघर्ष करना पड़ा लेकिन वह गैब्रियल जीसस के गोल से नौवें मिनट में मिली बढ़त को आखिर तक कायम रखकर तीन अंक हासिल करने में सफल रहा।

इस जीत से मैनचेस्टर सिटी के 20 मैचों में 44 अंक हो गये हैं और वह दूसरे स्थान पर काबिज यूनाईटेड से तीन अंक आगे हो गया जिसके 21 मैचों में 41 अंक हैं।

यूनाईटेड के पास आर्सनल के खिलाफ गोल करने के कई अवसर थे लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा पाया और आखिर में उसे अंक बांटने पड़े।

लीग के अन्य मैचों में एस्टन विल्ला ने साउथम्पटन को 1-0 से हराया। विजेता टीम की तरफ से रोस बार्कले ने 41वें मिनट में गोल किया। एक अन्य मैच में क्रिस्टल पैलेस ने एबरेची इजी के गोल से वॉल्व्स को 1-0 से पराजित किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Manchester City consolidates position, Manchester Unite backward

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे