डि ब्रूइन और महरेज के दो-दो गोल से मैनचेस्टर सिटी ने साउथम्पटन को हराया

By भाषा | Updated: March 11, 2021 12:00 IST2021-03-11T12:00:25+5:302021-03-11T12:00:25+5:30

Manchester City beat Southampton by two goals each from De Bruyne and Mahrez | डि ब्रूइन और महरेज के दो-दो गोल से मैनचेस्टर सिटी ने साउथम्पटन को हराया

डि ब्रूइन और महरेज के दो-दो गोल से मैनचेस्टर सिटी ने साउथम्पटन को हराया

मैनचेस्टर, 11 मार्च (एपी) केविड डि ब्रूइन और रियाद महरेज के दो-दो गोल की बदौलत मैनचेस्टर सिटी ने बुधवार को साउथम्पटन को 5-2 से हराकर इंग्लिश प्रीमियर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के शीर्ष पर अपनी बढ़त 14 अंक की कर ली।

डि ब्रूइन ने 15वें और 59वें मिनट जबकि महरेज ने 40वें और 55वें मिनट में गोल दागे। टीम की ओर से एक अन्य गोल इल्काय गुनडोगन (45 प्लस तीन मिनट) ने पहले हाफ के इंजरी टाइम में किया।

साउथम्पटन की ओर से जेम्स वार्ड प्रोज (25वें मिनट) और ची एडम्स (56वें मिनट) ने गोल किए।

इस जीत से सिटी के 29 मैचों में 68 अंक हो गए हैं। टीम ने मैनचेस्टर यूनाईटेड पर 14 अंक की बढ़त बना रखी है जिसके 28 मैचों में 54 अंक हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Manchester City beat Southampton by two goals each from De Bruyne and Mahrez

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे