मैनचेस्टर सिटी ने चैंपियन्स लीग सेमीफाइनल में पहले चरण में पीएसजी को हराया
By भाषा | Updated: April 29, 2021 10:09 IST2021-04-29T10:09:25+5:302021-04-29T10:09:25+5:30

मैनचेस्टर सिटी ने चैंपियन्स लीग सेमीफाइनल में पहले चरण में पीएसजी को हराया
पेरिस, 29 अप्रैल (एपी) मैनचेस्टर सिटी ने शुरू में पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए चैंपियन्स लीग फुटबाल प्रतियोगिता के सेमीफाइनल के पहले चरण में पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) को 2-1 से हराया।
पीएसजी ने कप्तान मार्किन्होस के गोल की मदद से 15वें मिनट में ही बढ़त हासिल कर ली थी और वह मध्यांतर तक 1-0 से आगे था।
सिटी के कप्तान केविन डि ब्रूएन ने 64वें मिनट में गोलकीपर केलर नवास की गलती का फायदा उठाकर बराबरी का गोल दागा। रियाद महारेज ने 71वें मिनट में फ्री किक पर गोल करके सिटी को आगे किया।
एक अन्य सेमीफाइनल में चेल्सी ने मंगलवार को पहले चरण के मैच में रीयाल मैड्रिड को 1-1 से बराबरी पर रोका था।
सिटी और पीएसजी के बीच दूसरे चरण का मैच पांच मई जबकि चेल्सी और रीयाल के बीच छह मई को खेला जाएगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।