मैनचेस्टर सिटी ने मैनचेस्टर यूनाइटेड को हराया, चेल्सी को बार्नेले को ड्रा पर रोका

By भाषा | Updated: November 7, 2021 13:21 IST2021-11-07T13:21:45+5:302021-11-07T13:21:45+5:30

Manchester City beat Manchester United, Chelsea hold Barnley to a draw | मैनचेस्टर सिटी ने मैनचेस्टर यूनाइटेड को हराया, चेल्सी को बार्नेले को ड्रा पर रोका

मैनचेस्टर सिटी ने मैनचेस्टर यूनाइटेड को हराया, चेल्सी को बार्नेले को ड्रा पर रोका

मैनचेस्टर, सात नवंबर (एपी) मैनचेस्टर सिटी ने लगभग 30 महीने के बाद मैनचेस्टर यूनाइटेड के खिलाफ प्रीमियर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में मैनचेस्टर डर्बी में जीत दर्ज की।

एरिक बैली के आत्मघाती गोल ने मैच के सातवें मिनट में ही सिटी की टीम को बढ़त दे दी। मध्यांतर से ठीक पहले बर्नार्डो सिल्वा (45वां मिनट) ने टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया।

दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो भी कई कोशिशों के बाद बावजूद मैच में यूनाइटेड की वापसी नहीं करा सके।

इस जीत से सिटी की टीम 11 मैचों में 23 अंक के साथ तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई जबकि यूनाइटेड इतने ही मैचों में 17 अंक के साथ पांचवें स्थान पर है।

तालिका में शीर्ष पर काबिज चेल्सी को बर्नेले ने 1-1 की बराबरी पर रोक कर उलटफेर किया।

अन्य मैचों में नोर्विच सिटी ने ब्रेंटफोर्ड को 2-1 से हराकर सत्र की पहली जीत दर्ज की तो वहीं न्यूकासल और ब्रिगटॉन का मैच 1-1 की बराबरी पर छूटा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Manchester City beat Manchester United, Chelsea hold Barnley to a draw

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे