माले (मालदीव), नौ मई बेंगलुरू एफसी (बीएफसी) के ईगल्स एफसी के खिलाफ 11 मई को यहां होने वाले एएफसी कप प्ले आफ मुकाबले के आयोजन पर संदेह है क्योंकि मेजबान देश के खेल मंत्री ने कोविड-19 नियमों के कथित उल्लंघन पर इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) टीम को देश छोड़ने को कहा है।
इस भारतीय क्लब ने भी इन आरोपों को सही माना है।
बीएफसी द्वारा कथित उल्लंघन की असल प्रकृति का पता नहीं चला है लेकिन खेल मंत्री अहमद माहलूफ ने इसे ‘अस्वीकार्य व्यवहार’ करार दिया है। भारतीय कप्तान सुनील छेत्री की अगुआई में खेलने वाली बेंगलुरू की टीम शुक्रवार को मालदीव पहुंची थी। क्लब के मालिक पार्थ जिंदल ने भी इन आरोपों को सही माना है।
इससे पहले खबरें आयी थी कि क्लब के कुछ खिलाड़ियों को पृथकवास नियमों का उल्लंघन कर माले की सड़कों पर देखा गया था।
जिंदल ने ‘तीन विदेशी खिलाड़ियों / कर्मचारियों के अक्षम्य व्यवहार’ के लिए माफी मांगी और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई का वादा किया
स्थानीय मीडिया ने बताया कि शुक्रवार को मालदीव पहुंचे बीएफसी के खिलाड़ियों को माले की सड़कों पर देखा गया था। खिलाड़ियों को बाहर निकलने की अनुमति नहीं थी। भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले के कारण पर्यटकों पर प्रतिबंध के बावजूद खिलाड़ियों को विशेष अनुमति दी गई थी।
माहलूफ ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘बेंगलुरू एफसी का अस्वीकार्य बर्ताव, स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी और एएफसी (एशियाई फुटबॉल परिसंघ) के कड़े दिशानिर्देशों का उल्लंघन किया।’’
उन्होंने लिखा, ‘‘हमने मालदीव फुटबॉल संघ को सूचित कर दिया है कि हम मैच का आयोजन नहीं कर सकते और उन्हें बेंगलुरू एफसी की रवानगी की तैयारी करने को कहा है। हम ग्रुप चरण के मुकाबले स्थगित करने के लिए मालदीव फुटबॉल संघ के जरिए एएफसी से बात करेंगे।’’
माहलूफ ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘मामलों के बढ़ने और जनता के दबाव के बावजूद हमने कुछ महीनों पहले की गई अपनी प्रतिबद्धता का सम्मान किया।’’ गोल डॉट कॉम ने स्थानीय अखबार ‘अधाधु न्यूज’ के हवाले से बताया कि मालदीव की स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी (एचपीए) ने ईगल्स और बेंगलुरु एफसी के प्लेऑफ मैच की विशेष मंजूरी दी थी।
इसकी शर्तों के मुताबिक खिलाड़ियों और कर्मचारियों को अभ्यास और मैचों के लिए जाने के अलावा हर समय होटल तक सीमित रखा जाना था।
चैनल नाइन मालदीव ने एक तस्वीर दिखायी जिसमें बीएफसी के ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एरिक पारतालु माले की सड़कों पर घूम रहे थे।
जिंदल ने खिलाड़ियों के व्यवहार पर माफी मांगते हुए कहा कि वह सुनिश्चित करेंगे कि भविष्य में ऐसी घटना फिर से न हो।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ बेंगलुरु एफसी की ओर से मैं माले में अपने तीन विदेशी खिलाड़ियों / कर्मचारियों के अक्षम्य व्यवहार के लिए माफी मांगता हूं। इन खिलाड़ियों / कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।’’
उन्होने कहा, ‘‘ हमने एएफसी कप की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचायी है और सिर्फ इतना ही कह सकते हैं कि ऐसा फिर कभी नहीं होगा।’’
मालदीव को प्ले आफ मुकाबले के अलावा ग्रुप डी के सभी मैचों का आयोजन करना है क्योंकि कोविड-19 महामारी को देखते हुए एएफसी एक ही स्थल पर सभी मैच कराना चाहता है।
एएफसी ने बाद में एक बयान जारी कर कहा कि ग्रुप डी मैचों को स्थगित कर दिया गया है लेकिन इसका कोई कारण नहीं बताया गया। एटीके मोहन बागान को इस ग्रुप के अपने शुरुआती मैच में 14 मई को बीएफसी और ईगल्स के मैच के विजेता के खिलाफ खेलना था।
माहलूफ ने बाद में एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘ मामलों (कोविड-19) के बढ़ने और जनता के दबाव के बावजूद भी हमने कुछ महीने पहले की गयी प्रतिबद्धता को सम्मान किया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।