महाराष्ट्र ने अरूणाचल प्रदेश, तमिलनाडु ने तेलंगाना को हराया
By भाषा | Updated: November 29, 2021 22:34 IST2021-11-29T22:34:16+5:302021-11-29T22:34:16+5:30

महाराष्ट्र ने अरूणाचल प्रदेश, तमिलनाडु ने तेलंगाना को हराया
कोझिकोड, 29 नवंबर भारत की पूर्व जूनियर खिलाड़ी करेन पाइस की हैट्रिक की बदौलत महाराष्ट्र ने सोमवार को यहां एआईएफएफ सीनियर महिला राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप के ग्रुप ई लीग मैच में अरूणाचल प्रदेश को 6-0 से हराया।
महाराष्ट्र की ओर से करेन के अलावा वेलेंसिया डिमेलो ने दो जबकि तृप्ति दीप ने एक गोल दागा।
तमिलनाडु ने संध्या के आठ गोल की मदद तेलंगाना को 20-0 से रौंदा जबकि हिमाचल प्रदेश ने बिहार को 3-2 से हराया।
झारखंड ने कर्नाटक को 1-0 से हराया जबकि दिल्ली और गोवा का मुकाबला 1-1 से बराबर रहा।
सिक्किम ने जम्मू-कश्मीर को 5-0 जबकि असम ने राजस्थान को 7-0 से शिकस्त दी। पंजाब को इंडियन फुटबॉल एसोसिएशन ने गोल रहित ड्रॉ पर रोका।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।