मचाडो ने नार्थईस्ट युनाईटेड को चेन्नईयिन के हाथों हार से बचाया
By भाषा | Updated: February 18, 2021 22:15 IST2021-02-18T22:15:20+5:302021-02-18T22:15:20+5:30

मचाडो ने नार्थईस्ट युनाईटेड को चेन्नईयिन के हाथों हार से बचाया
बेम्बोलिम, 18 फरवरी लुइस मचाडो ने इंजुरी टाइम में पेनल्टी पर गोल करते हुए नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी को गुरुवार को हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के फुटबॉल मुकाबले में चेन्नईयिन एफसी के हाथों हार से बचा लिया। मचाडो के गोल से यह मैच 3-3 के स्कोर पर समाप्त हुआ।
प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी चेन्नईयिन ने 19 मैचों में यह 10वां ड्रॉ खेला है। उसके खाते में 19 अंक हैं। वहीं, नॉर्थईस्ट को 18 मैचों में नौवीं बार ड्रॉ खेलना पड़ा है। यह टीम 27 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर है।
चेन्नईयिन के लिये लालियानजुआला चांग्ते ने आठवें और 51वें मिनट में दो गोल किये। उसके लिये तीसरा गोल मैनुएल लेंजारोते ब्रुनो ने 50वें मिनट में पेनल्टी से किया।
नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी के लिये इमरान खान ने 14वें और देशोर्न ब्राउन ने 43वें मिनट में गोल किये। मचाडो ने 90+4वें मिनट में पेनल्टी से बराबरी का गोल किया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।