30 साल बाद लिवरपूल ने जीता इंग्लिश प्रीमियर लीग का खिताब

By निखिल वर्मा | Updated: June 26, 2020 04:58 IST2020-06-26T04:58:31+5:302020-06-26T04:58:31+5:30

लिवरपूल ने इस सीजन में अपने घरेलू मैदान सभी मैच जीते हैं. अभी उसके 31 मैच में 86 अंक है जो दूसरे नंबर पर काबिज टीम से 25 ज्यादा है

Liverpool FC wins Premier League, their first league title in 30 years. | 30 साल बाद लिवरपूल ने जीता इंग्लिश प्रीमियर लीग का खिताब

पिछले साल फाइनल में लिवरपूल को हार का सामना करना पड़ा था (फाइल फोटो)

Highlightsलिवरपूल के दबदबे के अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि टीम ने इस साल 31 में से 28 मैच जीते हैंमोहम्मद सालेह, सैडियो माने और रॉबर्टो फिरमिनो ने लिवरपूल को खिताब दिलाने में मदद कीइन तीनों खिलाड़ियों ने तीन सीजन में 211 गोल मारे हैं

लिवरपूल 30 साल बाद इंग्लिश प्रीमियर लीग के खिताब जीत लिया है। चेल्सी द्वारा मैनचेस्टर सिटी को हराते ही लिवरपूल चैंपियन बन गया। लिवरपूल ने आखिरी बार 1990 में खिताब जीता था। चैंपियनशिप जीतने के लिए गुरुवार से पहले लिवरपुल की टीम को सिर्फ एक जीत की जरूरत थी लेकिन मैनचेस्टर सिटी की हार से यह तय हो गया कि लिवरपुल की बढ़त को किसी से खतरा नहीं है। लिवरपूल की इस कामयाबी का श्रेय कोच जुर्गेन कलोप को दिया जा रहा है। उनकी अगुवाई में टीम पिछले साल फाइनल में पहुंची थी और इस बार खिताब पर कब्जा जमा लिया।

Web Title: Liverpool FC wins Premier League, their first league title in 30 years.

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे