लिस्बन प्रतियोगिता को अभ्यास की तरह ले रहा था: नीरज

By भाषा | Published: June 11, 2021 07:44 PM2021-06-11T19:44:02+5:302021-06-11T19:44:02+5:30

Lisbon was taking competition as exercise: Neeraj | लिस्बन प्रतियोगिता को अभ्यास की तरह ले रहा था: नीरज

लिस्बन प्रतियोगिता को अभ्यास की तरह ले रहा था: नीरज

नयी दिल्ली, 11 जून ओलंपिक टिकट हासिल करने वाले भारतीय भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने लिस्बन स्पर्धा में 83.18 मीटर के साथ स्वर्ण जीतने पर शुक्रवार को कहा कि उन्होंने इस प्रतियोगिता को अभ्यास की तरह लेते हुए यह नतीजा हासिल किया है और आगामी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उनका प्रदर्शन बेहतर होगा।

इस 23 साल के खिलाड़ी एक साल से अधिक समय के बाद अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेते हुए 83.18 मीटर के प्रदर्शन के साथ ओलंपिक तैयारी के मद्देनजर विदेशों में अच्छी शुरूआत की। उन्होंने गुरुवार को अपने छठे प्रयास में इस दूरी को हासिल की।

चोपड़ा ने कहा, ‘‘ हम पहले से जानते थे कि लिस्बन में इस प्रतियोगिता में कौन भाग ले रहा है और मेरे कोच ने मुझे अभ्यास की प्रतिस्पर्धा करने की सलाह के साथ कहा कि मुझे इसमें अपना शत प्रतिशत नहीं देना चाहिये। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘ मेरे पास प्रतियोगिता (लिस्बन में) के लिए बहुत कम समय था और मैं इसे एक अभ्यास की तरह ही ले रहा था। आने वाले प्रतियोगिताओं में मुकाबले कड़े होंगे और मैं अधिक मेहनत करूंगा।’’

चोपड़ा के साथ कोच एवं बायोमैकेनिकल विशेषज्ञ क्लॉस बार्टोनिएट्स और फिजियो इसान मारवाह भी दौरे पर गये हैं।

वह 22 जून को स्वीडन में कार्लस्टेड मीट और 26 जून को फिनलैंड में कुओर्टेन खेलों में भाग लेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Lisbon was taking competition as exercise: Neeraj

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे