मैरी कॉम को हराकर बदल गई इस बॉक्सर की लाइफ, दो साल बाद किया खुलासा

By भाषा | Published: November 12, 2018 10:30 AM2018-11-12T10:30:55+5:302018-11-12T10:30:55+5:30

कोसोवो में जन्मीं मुक्केबाज अजीजे निमानी स्वीकार करती हैं कि 2016 विश्व चैंपियनशिप में भारतीय स्टार एमसी मैरी कॉम को हराकर उनकी जिंदगी बदल गई।

Life changed after beating Mary Kom at 2016 World Championships, Says Azize Nimani | मैरी कॉम को हराकर बदल गई इस बॉक्सर की लाइफ, दो साल बाद किया खुलासा

मैरी कॉम को हराकर बदल गई इस बॉक्सर की लाइफ, दो साल बाद किया खुलासा

नई दिल्ली, 12 नवंबर। कोसोवो में जन्मीं मुक्केबाज अजीजे निमानी मुक्केबाजी रिंग में जर्मनी का प्रतिनिधित्व करती हैं और वह स्वीकार करती हैं कि 2016 विश्व चैंपियनशिप में भारतीय स्टार एमसी मैरी कॉम को हराकर उनकी जिंदगी बदल गई।

अजीजे ने अस्ताना में 2016 विश्व चैंपियनशिप के दूसरे दौर में मैरी कॉम को हराया था, जिससे इस भारतीय का रियो ओलंपिक में खेलने का सपना टूट गया था।

यूरोपीय चैंपियनशिप में 51 किलोग्राम में कांस्य पदक जीतने वाली अजीजे ने स्वीकार किया, ‘‘2016 ओलंपिक क्वालीफायर के दौरान मैरी कॉम को शिकस्त देने वाला मुकाबला मेरे लिए अहम था।

अजीचे ने कहा कि मैरी कॉम महिला मुक्केबाजी की ‘लीजेंड’ हैं, अगर आपने उसे हरा दिया तो आप हर किसी को हरा सकते हो। निश्चित रूप से यह मेरे लिए काफी अहम बाउट थी, इसने दिखाया कि मैं भी शीर्ष पर पहुंच सकती हूं।’’

Web Title: Life changed after beating Mary Kom at 2016 World Championships, Says Azize Nimani

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे