लेवांटे ने रीयाल मैड्रिड को हराया
By भाषा | Updated: January 31, 2021 12:35 IST2021-01-31T12:35:43+5:302021-01-31T12:35:43+5:30

लेवांटे ने रीयाल मैड्रिड को हराया
बार्सिलोना, 31 जनवरी (एपी) थिबौट कोर्टोइस ने पेनल्टी का बहुत अच्छी तरह से बचाव किया लेकिन इसके बावजूद रीयाल मैड्रिड को स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा में अपनी गलतियों का खामियाजा लेवांटे के हाथों हार से चुकाना पड़ा।
लेवांटे ने यह मैच 2-1 से जीता। मौजूदा चैंपियन रीयाल मैड्रिड आठवें मिनट में अडेर मिलिताओ को बाहर भेजे जाने कारण दस खिलाड़ियों के साथ खेल रहा था।
जब स्कोर 1-1 से बराबर था तब दूसरे हाफ में कोर्टोइस ने रोजर मार्टी की पेनल्टी को रोका था। मार्टी हालांकि 78वें मिनट में गोल दागने में सफल रहे जो निर्णायक साबित हुआ।
मार्को असेनसियो ने 13वें मिनट में रीयाल को बढ़त दिलायी लेकिन जोस लुईस मोराल्स ने 32वें मिनट में लेवांटे को बराबरी दिला दी थी।
रीयाल अब भी दूसरे स्थान पर है लेकिन उसके 20 मैचों में 40 अंक हैं जबकि एटलेटिको मैड्रिड 18 मैचों में 47 अंक लेकर शीर्ष पर है। लेवांटे इस जीत से 20 मैचों में 26 अंक के साथ नौवें स्थान पर पहुंच गया है।
रीयाल सोसिडाड और विल्लारीयाल के बीच एक अन्य मैच 1-1 से ड्रा रहा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।