खेलगांव में परेासा जा रहा है दाल और परांठा भी, रोज नहीं होगी कमरो की सफाई

By भाषा | Updated: July 19, 2021 19:50 IST2021-07-19T19:50:12+5:302021-07-19T19:50:12+5:30

Lentils and parathas are also being served in Khelgaon, cleaning of rooms will not happen every day | खेलगांव में परेासा जा रहा है दाल और परांठा भी, रोज नहीं होगी कमरो की सफाई

खेलगांव में परेासा जा रहा है दाल और परांठा भी, रोज नहीं होगी कमरो की सफाई

तोक्यो , 19 जुलाई तोक्यो ओलंपिक के खेलगांव में डाइनिंग हॉल में दुनिया भर के व्यंजन परोसे जा रहे हैं जिनमें भारतीय दाल और परांठे भी शामिल है हालांकि भारतीय दल ने उसे लेकर मिली जुली प्रतिक्रया दी है। वही खिलाड़ियों की गर्म पानी की मांग के मद्देनजर भारतीय दूतावास से 100 से अधिक इलेक्ट्रॉनिक केतली मांगी गई है ।

खेलगांव में कमरों में केतलियां नहीं रखी गई है। इसके साथ ही कोरोना महामारी के कारण व्यक्तिगत संपर्क न्यूनतम रखने की कवायद में कमरों की सफाई तीन दिन में एक बार होगी ।

भारत के अधिकांश खिलाड़ी रविवार को यहां पहुंच गए और खेलगांव में दो दिन बिता चुके है।

भारतीय दल के उप प्रमुख प्रेम वर्मा ने सोमवार को बताया ,‘‘ केतलियों की खिलाड़ियों को जरूरत है । उन्हें सुबह गर्म पानी पीना होता है । हमने भारतीय दूतावास से इसका बंदोबस्त करने का अनुरोध किया है।’’

एक टीम अधिकारी ने बताया कि कमरे अच्छे हैं लेकिन रविवार से उनकी सफाई नहीं हुई है । इस पर वर्मा ने कहा ,‘‘संपर्क न्यूनतम रखने के लिये स्थानीय आयोजन समिति हर तीन दिन में सफाई करायेगी । किसी को रोज सफाई की जरूरत है तो कह सकते हैं । तौलिये रोज बदले जा सकते हैं ।’’

टेबल टेनिस खिलाड़ी जी साथियान ने बताया कि उन्हें खाने और अभ्यास की सुविधा से कोई दिक्कत नहीं है । वहीं एक अधिकारी ने कहा कि देसी खाना बेहतर हो सकता है ।

साथियान ने कहा ,‘‘ मैने कल दाल और परांठा खाया जो अच्छा था ।’’

वहीं अधिकारी ने कहा ,‘‘ मैं भारतीयों से कांटिनेंटल या जापानी खाना चखने के लिये कहूंगा । भारतीय खाना औसत है और कई बार कच्चा भी होता है ।’’

वर्मा ने हालांकि कहा,‘‘ दूसरे देश में आने पर वहां की संस्कृति को अपनाना चाहिये जिसमें खान पान भी शामिल है । यहां अच्छा भारतीय खाना परोसा जा रहा है । अब जो अपने देश में मिलता है, उससे तुलना नहीं की जानी चाहिये ।’’

अधिकांश खिलाड़ियों को रोज जांच किट दी जा रही है ताकि अभ्यास पर जाने से पहले वे आईओए अधिकारियों को कोरोना जांच के लिये नमूने दे सकें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Lentils and parathas are also being served in Khelgaon, cleaning of rooms will not happen every day

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे