लाहिड़ी की टेक्सास में सामान्य शुरुआत

By भाषा | Updated: April 2, 2021 13:31 IST2021-04-02T13:31:33+5:302021-04-02T13:31:33+5:30

Lahiri's normal debut in Texas | लाहिड़ी की टेक्सास में सामान्य शुरुआत

लाहिड़ी की टेक्सास में सामान्य शुरुआत

सैन एंटोनियो, दो अप्रैल भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी ने टेक्सास ओपन गोल्फ टूर्नामेंट के पहले दौर में एक अंडर 71 का कार्ड खेला और वह संयुक्त 22वें स्थान पर हैं।

लाहिड़ी ने 14वें, 17वें और तीसरे होल में बर्डी बनायी जबकि इस बीच 15वें और सातवें होल में बोगी की।

कोलंबिया के कैमिलो विलेज्स ने आठ अंडर 64 का कार्ड खेलकर पहले दौर के बाद बढ़त हासिल की। उन्होंने कुल नौ बर्डी बनायी और मात्र एक बोगी की।

सुंग कांग और कैमरन ट्रिंगाल दोनों ने समान छह अंडर 66 का स्कोर बनाया और वे संयुक्त दूसरे स्थान पर हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Lahiri's normal debut in Texas

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे