लाहिड़ी श्रीनर्स ओपन में संयुक्त 54वें स्थान पर खिसके

By भाषा | Updated: October 10, 2021 15:06 IST2021-10-10T15:06:23+5:302021-10-10T15:06:23+5:30

Lahiri slips to joint 54th spot at Shriners Open | लाहिड़ी श्रीनर्स ओपन में संयुक्त 54वें स्थान पर खिसके

लाहिड़ी श्रीनर्स ओपन में संयुक्त 54वें स्थान पर खिसके

लास वेगास, 10 अक्टूबर भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी श्रीनर्स चिल्ड्रन्स ओपन गोल्फ टूर्नामेंट के तीसरे दौर में एक ओवर 72 का कार्ड खेल कर संयुक्त 30वें से संयुक्त 54वें स्थान पर खिसक गये।

लाहिड़ी ने पहले दो दौर में 65 और 70 का स्कोर किया था  लेकिन तीसरे दौर में वह अपनी लय को बरकरार नहीं रख सके।

उन्होंने इस दौर के दूसरे और पांचवें होल में बर्डी बनायी लेकिन तीसरे, चौथे और छठे होल में बोगी कर बैठे।

एडम शेन्क (64-65-66) कुल 18 अंडर के स्कोर के साथ तालिका में शीर्ष पर है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Lahiri slips to joint 54th spot at Shriners Open

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे