होनोलूलू (हवाई), 13 जनवरी शीर्ष भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी गुरूवार से यहां शुरू होने वाले पीजीए टूर में सोनी ओपन में मजबूत शुरूआत करना चाहेंगे।
चौथी बार हवाई में खेल रहे लाहिड़ी को लगातार तीन टूर्नामेंट खेलने हैं तो उनका लक्ष्य शुरू से अच्छा प्रदर्शन करके लय हासिल करना होगा।
लाहिड़ी ने कहा, ‘‘कार्यक्रम इस बार अच्छा दिख रहा है। इस समय मुझे पहले चार टूर्नामेंट में खेलना है जिसकी शुरूआत सोनी ओपन से होगी, फिर अमेरिकन एक्सप्रेस है। इसके बाद टोरे पाइन्स (फारमर्स इंश्योरेंस ओपन) और उम्मीद है कि फोनिक्स (वेस्ट मैनेजमेंट फोनिक्स ओपन) में भी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।