लाहिड़ी टेक्सास ओपन में शीर्ष 10 में पहुंचे

By भाषा | Updated: April 3, 2021 11:38 IST2021-04-03T11:38:13+5:302021-04-03T11:38:13+5:30

Lahiri reaches top 10 at Texas Open | लाहिड़ी टेक्सास ओपन में शीर्ष 10 में पहुंचे

लाहिड़ी टेक्सास ओपन में शीर्ष 10 में पहुंचे

सैन एंटोनियो (टेक्सास), तीन अप्रैल भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी ने दूसरे दौर में तीन अंडर 69 का कार्ड खेला जिससे वह वालेरो टेक्सास गोल्फ ओपन में संयुक्त आठवें स्थान पर पहुंच गये।

लाहिड़ी ने दूसरे होल में बर्डी बनायी और फिर अंतिम नौ होल में तीन बर्डी बनाने के साथ तीन बोगी की लेकिन इस बीच वह 14वें होल में ईगल जमाने में भी सफल रहे जिससे दो दिन के बाद उनका स्कोर चार अंडर 140 है।

लाहिड़ी अभी शीर्ष पर चल रहे कैमरन ट्रिंगल से पांच शॉट पीछे है। ट्रिंगल ने 13वें से 17वें होल तक लगातार पांच बर्डी बनायी। वह जोर्डन स्पीथ से दो शॉट आगे हैं। स्पीथ इंग्लैंड के मैट वालेस के साथ संयुक्त दूसरे स्थान पर हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Lahiri reaches top 10 at Texas Open

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे