पाम बीच (फ्लोरिडा), 19 मार्च भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी ने यहां होंडा क्लासिक के पहले दौर में दो ओवर 72 का कार्ड खेला जिससे उन पर कट से चूकने का खतरा मंडरा रहा है।
लाहिड़ी पिछली पांच शुरूआत में से चार में कट से चूक चुके हैं और उन्होंने शुरू में ही डबल बोगी कर डाली जिसके बाद वह इससे उबर नहीं सके।
वह संयुक्त रूप से 82वें स्थान पर हैं और अगर उन्हें कट में जगह बनानी है तो उन्हें दूसरे दौर में मजबूत वापसी करनी होगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।