लाहिड़ी एक शॉट से कट में प्रवेश से चूके
By भाषा | Updated: March 20, 2021 13:15 IST2021-03-20T13:15:22+5:302021-03-20T13:15:22+5:30

लाहिड़ी एक शॉट से कट में प्रवेश से चूके
पाम बीच, 20 मार्च भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी ने 16वें और 18वें होल पर बर्डी लगाये लेकिन होंडा क्लासिक टूर्नामेंट में कट में प्रवेश करने से एक शॉट से चूक गए ।
पहले दौर में दो ओवर 72 का स्कोर करने वाले लाहिड़ी ने दूसरे दौर में इवन पार 70 का स्कोर किया ।
उनका कुल स्कोर एक ओवर 141 रहा और वह कट में प्रवेश करने से एक शॉट से चूक गए ।
आरोन वाइज लगातार दूसरी बार छह अंडर 64 के स्कोर के साथ शीर्ष पर रहे । ब्रेंडन हागी और मैट जोंस संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।