लाहिड़ी ने विंधाम चैम्पियनशिप में खराब मौसम के बावजूद अच्छी शुरूआत की
By भाषा | Updated: August 13, 2021 12:08 IST2021-08-13T12:08:14+5:302021-08-13T12:08:14+5:30

लाहिड़ी ने विंधाम चैम्पियनशिप में खराब मौसम के बावजूद अच्छी शुरूआत की
ग्रीन्सबोरो, 13 अगस्त तोक्यो ओलंपिक के बाद खेल रहे भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी ने विंधाम चैम्पियनशिप के खराब मौसम से प्रभावित शुरूआती दिन 16 होल तक तीन अंडर का स्कोर बना लिया था।
लाहिड़ी ने 16 होल तक अच्छी शुरूआत करते हुए पांच बर्डी की लेकिन दो बोगी कर बैठे। फिर अंधेरा होने के कारण खेल रोकना पड़ा।
तू्फान के कारण दो घंटे सात मिनट खेल रोकना पड़ा जिससे 30 गोल्फर शुरूआती दौर पूरा नहीं कर सके।
लाहिड़ी को दूसरे दिन दूसरा दौर शुरू करने से पहले दो और होल खेलने होंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।