लाहिड़ी फिर शुरूआती दौर में बाहर
By भाषा | Updated: March 13, 2021 17:18 IST2021-03-13T17:18:24+5:302021-03-13T17:18:24+5:30

लाहिड़ी फिर शुरूआती दौर में बाहर
पोंटे वेद्रा, 13 मार्च भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी प्लेयर्स चैम्पियनशिप के दूसरे दौर से बाहर हो गये जिससे वह पीजीए टूर के तत्वाधान में खेले जाने वाले टूर्नामेंट में पिछली पांच में से चार शुरूआत में दूसरे दौर से आगे नहीं बढ़ सके।
लाहिड़ी पांचवीं बार प्लेयर्स चैम्पियनशिप में खेल रहे थे। उन्होंने पहले दिन 78 का कार्ड खेला जबकि दूसरे दौर में पांच बर्डी और पांच बोगी लगाकर 72 का कार्ड खेला।
इससे वह कट में प्रवेश करने से चूक गये।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।