शतकीय पारी को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाने से निराश है लाबुशेन

By भाषा | Published: January 15, 2021 04:12 PM2021-01-15T16:12:45+5:302021-01-15T16:12:45+5:30

Labusheen is disappointed not to turn century innings into big scores | शतकीय पारी को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाने से निराश है लाबुशेन

शतकीय पारी को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाने से निराश है लाबुशेन

ब्रिसबेन, 15 जनवरी ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज मार्नुस लाबुशेन भारत के खिलाफ यहां जारी चौथे टेस्ट के पहली दिन अनुशासित गेंदबाजी के सामने करियर की पांचवीं शतकीय पारी को (और) बड़े स्कोर में बदलने में नाकाम रहने पर निराश है

लाबुशेन ने 204 गेंद में 108 रन बनाये जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम दिन का खेल खत्म होने पर पहली पारी में पांच विकेट पर 274 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा करने में सफल रही। इस 26 साल के बल्लेबाज का हालांकि मानना है कि उसे और रन बनाने चाहिये थे।

मैच के बाद ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में लाबुशेन ने कहा, ‘‘ निश्चित तौर अपनी पारी को जारी रखने और बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहने पर मैं निराश हूं। इससे हमारी टीम बेहतर स्थिति में होती।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ किसी भी टेस्ट शतक में यह मायने नहीं रखता कि किस टीम और कैसे विपक्ष के खिलाफ बनाया गया है, आप यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि आप शतक बना रहे हैं लेकिन मेरे लिये यह आज निराशाजनक रहा कि मैं बड़ी शतकीय पारी नहीं खेल सका।’’

उन्होंने हालांकि भारत की अनुशासित गेंदबाजी की तारीफ की जिसने उनकी पारी की शुरूआत में रन बनाने के मौके नहीं दिये।

उन्होंने कहा, ‘‘ भारतीय गेंदबाजी आक्रमण बहुत अनुशासित है यह मायने नहीं रखता कि कौन गेंदबाजी कर रहा है, वे रणनीति के साथ गेंदबाजी करते हैं और आज भी हमने उनकी गेंदबाजी आक्रमण के साथ यहीं देखा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘वे शुरुआत में काफी अनुशासित थे और पहले सत्र में हमें रन बनाने का ज्यादा मौका नहीं मिला।’’

उन्होंने कहा कि उनकी योजना गेंदबाजों को थका कर रन बनाने के मौके तलाशने की थी।

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं समझता हूं कि जब आप बेहतर टीम के खिलाफ खेलते हैं तो यह मायने नहीं रखता था कौन टीम में आ रहा है, उस टीम का हर खिलाड़ी अनुशासित होता है। उन्हें आपनी भूमिका के बारे में पता होता है और आप जानते है कि वे बहुत कुशल गेंदबाज हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ यह शुरूआत में अनुशासन के बारे में था। खासकर पहले और दूसरे सत्र की शुरूआत में यह सुनिश्चित करना था कि आप पिच की गति के अनुसार ढल सके। ऐसे में गेंदबाजों के थोड़ा थकने के बाद आप फायदा उठा सकते हैं।’’

लाबुशेन ने कहा कि भारतीय टीम ने मैच में एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज के साथ उतरने का फैसला किया जो नवदीप सैनी के चोटिल होने से सही साबित हुआ।

उन्होंने विवादों का सामना कर रहे स्टीव स्मिथ का बचाव करते हुए कहा कि ऋषभ पंत की क्रीज से छेड़छाड़ को लेकर सोशल मीडिया पर हुई किरकिरी का इस बल्लेबाज पर कोई असर नहीं पड़ा।

उन्होंने कहा, ‘‘ उस मामले से वह जरा भी चिंतित नहीं है। वह गेंद और रन बनाने पर ध्यान लगा रहे थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Labusheen is disappointed not to turn century innings into big scores

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे