कोलकाता, 26 नवंबर दिल्ली के गोल्फर क्षितिज नावीद कौल ने शुक्रवार को यहां आईसीसी आरसीजीसी ओपन गोल्फ चैम्पियनशिप के दूसरे दौर में सात अंडर 65 का कार्ड खेला जिससे वह एकल बढ़त बनाने में सफल रहे।
वर्ष 2019 में पीजीटीआई पर खिताब जीत चुके 20 वर्षीय क्षितिज ने नौ बर्डी और दो बोगी से टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ दौर खेला। इससे वह 36 होल में 10 अंडर 135 का कुल स्कोर बनाकर दो शाट की बढ़त बनाने में सफल रहे।
पंचकुला के अंगद चीमा (68, 68) आठ अंडर 136 के कुल स्कोर से दूसरे स्थान पर चल रहे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।