कोलकाता के फुटबॉल क्लब कोरोना टीकाकरण अभियान से जुड़े

By भाषा | Published: May 7, 2021 04:41 PM2021-05-07T16:41:21+5:302021-05-07T16:41:21+5:30

Kolkata's football club associated with Corona vaccination campaign | कोलकाता के फुटबॉल क्लब कोरोना टीकाकरण अभियान से जुड़े

कोलकाता के फुटबॉल क्लब कोरोना टीकाकरण अभियान से जुड़े

कोलकाता, सात मई कोलकाता के तीन क्लब सदर्न समिति, कालीघाट मिलन संघ एफसी और भारतीय फुटबॉल संघ कोरोना के खिलाफ अभियान में जुड़ गए हैं और लोगों को मुफ्त टीके मुहैया करा रहे हैं ।

भारत में कोरोना की दूसरी लहर में तीन लाख से अधिक मामले रोजाना आ रहे हैं और पिछले दस दिन में 3500 लोग मारे जा चुके हैं । पश्चिम बंगाल में 18431 मामले आये हैं और 117 मौतें हो चुकी है ।

एक विज्ञप्ति में कहा गया ,‘‘ छह मई से सदर्न समिति , कालीघाट मिलन संघ एफसी और आईएफए कोलकाता में टीकाकरण का इंतजाम करेंगे ।’’

सदर्न समिति के सचिव सौरव पाल ने कहा ,‘‘ क्लब के दफ्तर के पास क्लीनिक है जहां रोज लंबी कतार लगती है । इनमें अधिकांश गरीब लोग होते हैं जिनके पास टीका लगवाने के पैसे भी नहीं होते ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ इससे व्यथित होकर हमने टीकाकरण अभियान से जुड़ने का फैसला किया । हम पहले 45 वर्ष से अधिक उम्र के उन लोगों को टीके लगवायेंगे जो रैफरी, क्लब स्टाफ के रूप में फुटबॉल से जुड़े हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kolkata's football club associated with Corona vaccination campaign

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे