लाइव न्यूज़ :

कोहली ने दिए संकेत, सीमित ओवरों की श्रृंखला के दौरान शमी और बुमराह को रोटेट किया जा सकता है

By भाषा | Updated: November 26, 2020 20:59 IST

Open in App

सिडनी, 26 नवंबर भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए उनके शीर्ष तेज गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के काम का बोझ पर ध्यान देना सबसे महत्वपूर्ण है और उन्होंने कहा कि टेस्ट मैचों में उन्हें अच्छी लय में रखने के लिए आस्ट्रेलिया के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला के दौरान उन पर करीब नजर रखी जाएगी।

चोटिल तेज गेंदबाज इशांत शर्मा की गैरमौजूदगी में शमी और बुमराह पर टेस्ट श्रृंखला में गेंदबाजी की अधिक जिम्मेदारी होगी और उम्मीद की जा रही है कि शुक्रवार से शुरू हो रही सीमित ओवरों की श्रृंखला के दौरान उन्हें रोटेट किया जाएगा।

कोहली ने शुक्रवार को यहां होने वाले पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘इसके लिए अधिक दिमाग लगाने की जरूरत नहीं है। वह पूरी इंडियन प्रीमियर लीग में खेले। उनके काम के बोझ पर नजर रखना महत्वपूर्ण है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आप देखना चाहते हैं कि अलग अलग हालात में लोग कैसी प्रतिक्रिया देते हैं। आपको संतुलन बरकरार रखना है जो पिछले कुछ वर्षों में हम करने में सफल रहे हैं।’’

कोहली ने कहा, ‘‘यही कारण है कि हमारे गेंदबाज फिट और महत्वपूर्ण मैचों के लिए अधिकांश समय उपलब्ध रहते हैं। मेरे लिए कप्तान के रूप में यह महत्वपूर्ण है।’’

कोहली ने कहा कि इन दो श्रृंखलाओं के दौरान युवाओं को आजमाया जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘‘हां, हमने निश्चित तौर पर इन चीजों पर बात की है। टीम में काफी युवा खिलाड़ी हैं। यह उनके लिए अपने खेल में कुछ नया महसूस करने का शानदार मौका है। यह उनके लिए बेहद महत्वपूर्ण श्रृंखला है।’’

आस्ट्रेलिया में और इस टीम के खिलाफ काफी सफल रहे कोहली ने कहा कि उन्हें किसी को कुछ साबित नहीं करना है।

पहले टेस्ट के बाद पितृत्व अवकाश पर जाने वाले कोहली ने कहा कि उन्होंने पहले ही चयन समिति को अपने फैसले की जानकारी दे दी थी कि वह अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए पत्नी अनुष्का के साथ रहना चाहते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘यह फैसला चयन समिति की बैठक से पहले ही कर लिया गया था कि मैं पहले टेस्ट के बाद वापस लौटूंगा। यह पूरी तरह से इस तथ्य पर आधारित था कि दोनों तरफ पृथकवास से गुजरना होगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं हमारे पहले बच्चे के जन्म के दौरान अपनी पत्नी के साथ रहना चाहता हूं। यह हमारे जीवन का बेहद खास और खूबसूरत लम्हा है और यही मेरे फैसले का कारण था जो चयनकर्ताओं को बता दिया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटक्या मेस्सी ICC T20I वर्ल्ड कप 2026 के लिए मुंबई आएंगे? जय शाह ने वानखेड़े में IND बनाम USA मैच के लिए किया इनवाइट

भारतMumbai Civic Body Polls Date: मुंबई नगर निकाय चुनाव 15 जनवरी को होंगे, अगले दिन आएंगे नतीजे

भारत'सेक्स और बच्चों के लिए औरतों से शादी करो': चुनाव जीतने के बाद केरल के CPM नेता का विवादित बयान

भारतराजद नेता ऋषि मिश्रा ने दे दी अपनी ही पार्टी को नसीहत, कहा-गाली देकर किसी पार्टी को कोई राजनीतिक लाभ नहीं मिलने वाला

क्रिकेटVIDEO: शाहीन अफरीदी ने BBL डेब्यू पर अपने स्पेल के बीच में ही बॉलिंग करने से रोका गया, जानिए क्यों

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलइंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन, आईबीए के साथ मिलकर भारतीय बॉक्सिंग को सशक्त बनाने की दिशा में करेगा काम

अन्य खेलLionel Messi In India: कोलकाता के बाद अब कहां जाएंगे लियोनेल मेस्सी? जानें फुटबॉल स्टार का अगला पढ़ाव

अन्य खेलLionel Messi's India Tour 2025: कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली इवेंट के लिए पूरा शहर-वार शेड्यूल चेक करें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!