लीवरपूल, 23 नवंबर (एपी) लीवरपूल के मैनेजर जर्गेन क्लोप ने कहा कि मोहम्मद सालाह कोविड-19 जांच में नेगेटिव आने के बाद क्लब के लिये ट्रेनिंग पर लौटने के लिये तैयार हैं।
सालाह को कोरोना वायरस की जांच में दो बार पॉजिटिव पाया गया था जिसके कारण वह रविवार को लीसेस्टर पर मिली 3-0 की जीत के दौरान नहीं खेल पाये थे।
क्लोप ने लीसेस्टर के खिलाफ मैच के बाद कहा, ‘‘मुझे लगता है कि अब वह सभी तरह की जांच में सामान्य हैं। वह हमारे साथ ट्रेनिंग कर सकते हैं। उसके अगले दो दिन में दो परीक्षण हैं। ’’
लीवरपूल का चैम्पियंस लीग में अगला मैच बुधवार को अटलांटा के खिलाफ है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।