केकेआर का टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला
By भाषा | Updated: October 15, 2021 19:13 IST2021-10-15T19:13:22+5:302021-10-15T19:13:22+5:30

केकेआर का टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला
दुबई, 15 अक्टूबर कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कप्तान इयोन मोर्गन ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फाइनल में शुक्रवार को यहां टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया।
दोनों टीमों ने अपनी अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है। इसका मतलब है कि केकेआर की तरफ से आंद्रे रसेल नहीं खेलेंगे जो चोटिल होने के कारण पिछले कुछ समय से बाहर हैं।
महेंद्र सिंह धोनी का यह भारत और फ्रेंचाइजी टीमों की तरफ से कप्तान के रूप में कुल 300वां मैच है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।