राष्ट्रीय भालाफेंक स्पर्धा पुरूष क्वालीफायर में किशोर कुमार जेना शीर्ष
By भाषा | Updated: October 23, 2021 21:53 IST2021-10-23T21:53:30+5:302021-10-23T21:53:30+5:30

राष्ट्रीय भालाफेंक स्पर्धा पुरूष क्वालीफायर में किशोर कुमार जेना शीर्ष
नयी दिल्ली, 23 अक्टूबर ओडिशा के किशोर कुमार जेना ने तीसरी राष्ट्रीय ओपन भालाफेंक चैम्पियनशिप के क्वालीफाइंग दौर में 70 . 96 मीटर के साथ पहला स्थान हासिल किया ।
जेना ने पिछले महीने भुवनेश्वर में कैरियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 76 . 41 मीटर का थ्रो फेंका था ।
दो साल बाद राष्ट्रीय स्तर पर खेल रहे दिल्ली के विपिन कासना ने 66 . 73 मीटर के साथ फाइनल में जगह बनाई ।
उत्तर प्रदेश के 21 वर्ष के ऋषभ नेहरा दूसरे स्थान पर रहे जिन्होंने 68 . 86 मीटर का थ्रो फेंका ।
फाइनल रविवार को खेला जायेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।