खालिन जोशी ने जयपुर ओपन जीता
By भाषा | Updated: October 15, 2021 17:58 IST2021-10-15T17:58:21+5:302021-10-15T17:58:21+5:30

खालिन जोशी ने जयपुर ओपन जीता
जयपुर, 15 अक्टूबर खालिन जोशी ने आखिरी दौर में तीन अंडर 67 का स्कोर करके एम धर्मा को हराकर 40 लाख रूपये ईनामी राशि का जयपुर ओपन गोल्फ टूर्नामेंट जीत लिया जो राजस्थान पर्यटन विभाग ने आयोजित किया था ।
जोशी ने कुल 22 अंडर 258 स्कोर किया । यह उनके कैरियर का पांचवां खिताब है । उन्होंने तीन साल बाद कोई खिताब जीता ।
कल रात को शीर्ष पर काबिज धर्मा आखिरी दौर में पिछड़ गए और उन्हें दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा । कोलकाता के सुनीत चौरसिया और चंडीगढ के हरेंद्र गुप्ता संयुक्त तीसरे स्थान पर रहे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।