केरला ब्लास्टर्स का खाता खुला, हैदराबाद को 2-0 से हराया
By भाषा | Updated: December 27, 2020 22:33 IST2020-12-27T22:33:50+5:302020-12-27T22:33:50+5:30

केरला ब्लास्टर्स का खाता खुला, हैदराबाद को 2-0 से हराया
बेम्बोलिम, 27 दिसंबर केरला ब्लास्टर्स ने रविवार को यहां खेले गए फुटबॉल मुकाबले में हैदराबाद एफसी को 2-0 से हराकर इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सत्र में अपनी पहली जीत दर्ज की।
केरला ब्लास्टर्स की ओर से अब्दुल हक्कु ने 29वें और जॉर्डन मरे ने 88वें मिनट में गोल किए।
केरला की सात मैचों में यह पहली जीत है और अब वह छह अंकों के साथ तालिका में नौवें नंबर पर पहुंच गई है।
हैदराबाद को सात मैचों में दूसरी हार का सामना करना पड़ा है। टीम ने दो मैच जीते है और तीन ड्रॉ भी खेले हैं और अब वह नौ अंकों के साथ तालिका में आठवें नंबर पर है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।