कीनिया के कांडी ने हाफ मैराथन में विश्व रिकार्ड बनाया

By भाषा | Updated: December 6, 2020 21:10 IST2020-12-06T21:10:22+5:302020-12-06T21:10:22+5:30

Kandi from Kenya set world record in half marathon | कीनिया के कांडी ने हाफ मैराथन में विश्व रिकार्ड बनाया

कीनिया के कांडी ने हाफ मैराथन में विश्व रिकार्ड बनाया

वालेंशिया, छह दिसंबर (एपी) कीनिया के किबिवोत कांडी ने रविवार को स्पेन के इस शहर में पुरुषों के हाफ मैराथन नया विश्व रिकॉर्ड कायम किया।

इस 24 साल के धावक ने 21 किलोमीटर की दौड़ को 57 मिनट और 32 सेकेंड में पूरा कर ज्योफ्रे कामवोरोर के 2019 में कायम किये गये रिकार्ड में 29 सेकेंड का सुधार किया।

कांडी के अलावा तीन और धावकों ने इस रेस में कामवोरोर के रिकार्ड से कम समय लिया। विश्व चैम्पियन यूगांडा के जैकब किवलिमो दूसरे जबकि कीनिया के रहोनेक्स किपरूटो और अलेक्जेंडर मुटिसो तीसरे और चौथे स्थान पर रहे।

महिलाओं के रेस को गेंजेबे दिबाबा ने अपने नाम किया। विश्व एथलेटिक्स के मुताबिक उन्होंने एक घंटा पांच मिनट 18 सेकेंड का समय लिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kandi from Kenya set world record in half marathon

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे