kabaddi Asian Championship 2023: फाइनल में ईरान को 42-32 से हराया, भारतीय पुरुष कबड्डी टीम ने 8वीं बार खिताब पर किया कब्जा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 30, 2023 07:42 PM2023-06-30T19:42:00+5:302023-06-30T19:43:24+5:30

kabaddi Asian Championship 2023: ईरान ने मैच में आक्रामक शुरुआत की लेकिन भारतीय खिलाड़ियों उन्हें दबदबा बनाने का मौका नहीं दिया। भारतीय कप्तान पवन सहरावत ने ईरान को ऑल आउट कर टीम को 10-4 कर बढ़त दिला दी।

kabaddi Asian Championship 2023 Defeated Iran 42-32 in final Indian men's kabaddi team captured title for 8th time | kabaddi Asian Championship 2023: फाइनल में ईरान को 42-32 से हराया, भारतीय पुरुष कबड्डी टीम ने 8वीं बार खिताब पर किया कब्जा

file photo

Highlightsमहाद्वीपीय चैंपियनशिप में भारत का आठवां खिताब था।ईरान को 42-32 से हराकर एशियाई चैंपियनशिप का खिताब बरकरार रखा।  भारत ने इसके बाद अपनी बढ़त को बनाये रखते हुए जीत दर्ज कर ली।

kabaddi Asian Championship 2023: भारतीय पुरुष कबड्डी टीम ने शुक्रवार को यहां रोमांचक फाइनल में ईरान को 42-32 से हराकर एशियाई चैंपियनशिप का खिताब बरकरार रखा।   यह महाद्वीपीय चैंपियनशिप में भारत का आठवां खिताब था।

ईरान ने मैच में आक्रामक शुरुआत की लेकिन भारतीय खिलाड़ियों उन्हें दबदबा बनाने का मौका नहीं दिया। भारतीय कप्तान पवन सहरावत ने ईरान को ऑल आउट कर टीम को 10-4 कर बढ़त दिला दी। भारत ने दबाव बनाये रखा और मध्यांतर से पहले ईरान को दूसरी बार ऑल आउट कर 23-11 की बढ़त बना ली। ईरानी ऑलराउंडर मोहम्मदरेजा चियानेह ने अपनी टीम को वापसी कराने की कोशिश की लेकिन टीम एक और बार ऑल-आउट से 14-33 से पिछड़ गयी।

भारत ने इसके बाद अपनी बढ़त को बनाये रखते हुए जीत दर्ज कर ली। भारतीय खेल प्राधिकरण ने ट्वीट किया, ‘‘ ईरान के खिलाफ फाइनल में 42-32 की जीत के साथ भारतीय टीम ने एशियाई कबड्डी चैम्पियनशिप का खिताब बरकरार रखा। पूरी टीम को इसका श्रेय जाता है। खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।’’ भारतीय टीम ने 2017 में इस टूर्नामेंट के पिछले सत्र में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था। 

Web Title: kabaddi Asian Championship 2023 Defeated Iran 42-32 in final Indian men's kabaddi team captured title for 8th time

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे