बॉक्सिंग: कोरोना वायरस के चलते चीन से छिनी मेजबानी, अब इस देश में होगा ओलंपिक क्वालीफायर

By भाषा | Updated: January 25, 2020 13:18 IST2020-01-25T13:16:55+5:302020-01-25T13:18:09+5:30

अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के मुक्केबाजी कार्यबल (बीटीएफ) ने घोषणा की कि टोक्यो ओलंपिक के लिए एशिया/ओसनिया क्वालीफाइंग टूर्नामेंट का आयोजन अब तीन से 11 मार्च तक अम्मान में किया जायेगा।

Jordan to hold boxing qualifiers after move from Wuhan: IOC | बॉक्सिंग: कोरोना वायरस के चलते चीन से छिनी मेजबानी, अब इस देश में होगा ओलंपिक क्वालीफायर

बॉक्सिंग: कोरोना वायरस के चलते चीन से छिनी मेजबानी, अब इस देश में होगा ओलंपिक क्वालीफायर

कोरोना वायरस के कारण चीन में मुक्केबाजी ओलंपिक क्वालीफायर को रद्द किये जाने के बाद अब इसका आयोजन जॉर्डन में होगा। अधिकारियों ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की क्योंकि चीन में कोरोना वायरस के कारण 26 लोगों की जान चली गयी है।

अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के मुक्केबाजी कार्यबल (बीटीएफ) ने घोषणा की कि टोक्यो ओलंपिक के लिए एशिया/ओसनिया क्वालीफाइंग टूर्नामेंट का आयोजन अब तीन से 11 मार्च तक अम्मान में किया जायेगा। आईओसीए बयान के अनुसार, ‘‘इस टूर्नामेंट का आयोजन पहले तीन से 14 फरवरी तक चीन के वुहान में होना था लेकिन कोरोना वायरस के फैलने के कारण बीटीएफ और चीन ओलंपिक समिति के संयुक्त फैसले के बाद इसे रद्द कर दिया गया।’’

इसके अनुसार, ‘‘सभी वैकल्पिक स्थलों की समीक्षा के बाद बीटीएफ ने आज जॉर्डन ओलंपिक समिति के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी और क्वालीफायर की तैयारियों में जुटे खिलाड़ियों के सर्वश्रेष्ठ हित को देखते हुए टूर्नामेंट की तारीख और स्थान की पुष्टि की।’’

एमेच्योर अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संस्था एआईबीए से ओलंपिक क्वालीफायर के आयोजन का अधिकार छीन लिया गया था और अब इसका काम विशेष कार्यबल देख रहा है। वुहान को तीन से नौ फरवरी तक एशिया महिला फुटबाल क्वालीफायर की मेजबानी भी करनी थी, लेकिन अब इसका आयोजन नानजिंग के पूर्वी शहर में इन्हीं तारीख में किया जायेगा।

Web Title: Jordan to hold boxing qualifiers after move from Wuhan: IOC

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे