जी साथियान ने अनुभवी शरत कमल को हराकर राष्ट्रीय टेबल टेनिस खिताब जीता

By भाषा | Published: February 23, 2021 08:40 PM2021-02-23T20:40:06+5:302021-02-23T20:40:06+5:30

Jee Sathian won the national table tennis title by defeating veteran Sharat Kamal | जी साथियान ने अनुभवी शरत कमल को हराकर राष्ट्रीय टेबल टेनिस खिताब जीता

जी साथियान ने अनुभवी शरत कमल को हराकर राष्ट्रीय टेबल टेनिस खिताब जीता

पंचकूला, 23 फरवरी जी साथियान ने मंगलवार को यहां 82वीं राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप के फाइनल में नौ बार के चैंपियन शरत कमल को 4-2 से हराकर राष्ट्रीय खिताब का अपना लंबा इंतजार खत्म किया।

साथियान को कुछ साल पहले कटक में फाइनल में शरत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था लेकिन इस बार उन्होंने दुनिया के 32वें नंबर के खिलाड़ी को वापसी का मौका नहीं दिया और 11-6, 11-7, 10-12, 7-11, 11-8, 11-8 से जीत दर्ज की।

साथियान को खिताबी जीत के लिए दो लाख 50 हजार रुपये की इनामी राशि मिली। उन्होंने खिताब जीतने के बाद कहा, ‘‘तीसरी बार में मैं भाग्यशाली रहा। मेरे कंधे से बड़ा बोझ उतर गया।’’

शरत ने कहा, ‘‘यह अच्छा मुकाबला था और वह जीत का हकदार था।’’

शरत ने हार के लिए पांचवें गेम में एकाग्रता गंवाने को जिम्मेदार ठहराया जबकि वह 8-6 से आगे चल रहे थे।

उन्होंने कहा, ‘‘उस समय दो बड़ी गलतियों का खामियाजा मुझे भुगतना पड़ा। लेकिन साथियान ने तीसरे गेम में मुझे वापसी का मौका दिया। यह खेल का हिस्सा है। मुझे उसके लिए खुशी है।’’

इससे पहले शरत ने सेमीफाइनल में मानव ठक्कर को 11-8, 5-11, 14-12, 11-9, 9-11, 17-15 से हराया जबकि साथियान ने एसएफआर स्नेहित को 13-11, 11-5, 11-9, 11-5 से शिकस्त दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jee Sathian won the national table tennis title by defeating veteran Sharat Kamal

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे