मालदीव में पृथकवास पूरा करेंगे जयवर्धने, भारतीय खिलाड़ी घर लौटे

By भाषा | Published: May 6, 2021 09:09 PM2021-05-06T21:09:24+5:302021-05-06T21:09:24+5:30

Jayawardene to complete segregation in Maldives, Indian players return home | मालदीव में पृथकवास पूरा करेंगे जयवर्धने, भारतीय खिलाड़ी घर लौटे

मालदीव में पृथकवास पूरा करेंगे जयवर्धने, भारतीय खिलाड़ी घर लौटे

मुंबई, छह मई मुंबई इंडियंस ने गुरूवार को कहा कि उनके स्थानीय खिलाड़ी घर लौट गए हैं जबकि आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और इसके श्रीलंकाई मुख्य कोच महेला जयवर्धने मालदीव के रास्ते जायेंगे ।

पांच बार की चैम्पियन टीम ने कई ट्वीट करके अपने खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ की यात्रा की जानकारी दी ।

टीम ने कहा ,‘‘ भारतीय खिलाड़ी अपने अपने शहर लौट गए हैं । कोरोना संबंधी सभी यात्रा और सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया गया । मुंबई और अहमदाबाद के खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ अहमदाबाद के रास्ते चार्टर्ड उड़ान से जायेंगे । विमान के चालक दल ने दिल्ली में टीम होटल में सात दिन का पृथकवास पूरा कर लिया है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ के सदस्य विशेष विमान से मालदीव जायेंगे । मुंबई इंडियंस ने मालदीव में उनके 14 दिन के पृथकवास का इंतजाम किया है ।’’

मुंबई टीम में दो आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी क्रिस लिन और नाथन कूल्टर नाइल हैं ।

न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाड़ी चार्टर्ड उड़ानों से आकलैंड, जोहानिसबर्ग और त्रिनिदाद जायेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jayawardene to complete segregation in Maldives, Indian players return home

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे