जैस्मीन, बासुमतारी महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी के दूसरे दौर में पहुंची

By भाषा | Updated: October 22, 2021 19:22 IST2021-10-22T19:22:27+5:302021-10-22T19:22:27+5:30

Jasmine, Basumatary reach second round of women's national boxing | जैस्मीन, बासुमतारी महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी के दूसरे दौर में पहुंची

जैस्मीन, बासुमतारी महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी के दूसरे दौर में पहुंची

हिसार, 22 अक्टूबर एशियाई चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता जैस्मीन और गत चैंपियन असम की पविलाओ बासुमतारी ने शुक्रवार को यहां महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप में जीत के साथ 60 किग्रा वर्ग के दूसरे दौर में जगह पक्की की।

 हरियाणा का प्रतिनिधित्व कर रही जैस्मीन ने शुरुआती दौर में छत्तीसगढ़ की राजबाला को सर्वसम्मति के फैसले से 5-0 से हराया, जबकि बासुमतारी ने यहां सेंट जोसेफ इंटरनेशनल स्कूल में कर्नाटक की तीर्थ लक्ष्मी को हराया।

प्रतियोगिता के दूसरे दिन 49 मुकाबले खेले गये। इस चैंपियनशिप में देश भर के 36 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों और बोर्ड की 320 से अधिक मुक्केबाज हिस्सा ले रही हैं।

गुजरात की हरदीक कौर गिल (60 किग्रा) ने लद्दाख की रिग्जेन सोमो के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 5-0 से जीत दर्ज की।

महाराष्ट्र के मुक्केबाजों ने भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा, जिसमें लक्ष्मी मेहरा ने सिक्किम की शर्मिला राय को हराकर 63 किग्रा के शुरुआती दौर के मुकाबले को अपने नाम किया।

चंडीगढ़ की नीमा ने 63 किग्रा वर्ग में उत्तराखंड की नेहा कास्न्याल को 4-1 से हराया।

मध्य प्रदेश की श्रुति यादव ने 66 किग्रा वर्ग के शुरुआती दौर में चंडीगढ़ की अंजू को आसानी से 5-0 से शिकस्त दी।

इस चैंपियनशिप के स्वर्ण और रजत पदक विजेता राष्ट्रीय कोचिंग शिविर में स्थान अर्जित करेंगे। टूर्नामेंट की स्वर्ण पदक विजेताओं के पास विश्व चैंपियनशिप के लिए राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने का मौका होगा बशर्ते उनके भार वर्ग में कोई चयन ट्रायल न हो।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jasmine, Basumatary reach second round of women's national boxing

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे