जापान ने विश्व कप क्वालीफाइंग में मंगोलिया को 14-0 से रौंदा

By भाषा | Updated: March 30, 2021 20:21 IST2021-03-30T20:21:23+5:302021-03-30T20:21:23+5:30

Japan thrashed Mongolia 14–0 in World Cup qualifying | जापान ने विश्व कप क्वालीफाइंग में मंगोलिया को 14-0 से रौंदा

जापान ने विश्व कप क्वालीफाइंग में मंगोलिया को 14-0 से रौंदा

सियोल, 30 मार्च (एपी) जापान ने फुटबॉल विश्व कप क्वालीफाइंग मुकाबले में मंगलवार को मंगोलिया को 14-0 से शिकस्त दी।

जापान की टीम ने पहले हाफ में पांच गोल जबकि दूसरे हाफ में नौ गोल किये। टीम ग्रुप एफ में पांच मैचों में 15 अंक लेकर शीर्ष पर चल रही है।

जून में म्यांमा पर जीत से जापान ग्रुप में शीर्ष स्थान के साथ एशियाई क्वालीफाइंग के तीसरे दौर में एक स्थान सुनिश्चित कर लेगा।

मंगलावार को ही सऊदी अरब का सामना एशियाई क्षेत्र के एक अन्य क्वालीफाइंग मैच में फलस्तीन से होगा।

जापान के लिये ताकुमी मिनामिनो, युया ओसाको, दाईची कामाडा और हिडेमासा मोरिता ने पहले हाफ में गोल किये जबकि एक आत्मघाती गोल मंगोलिया के डिफेंडर खाश-अर्डेने टुयाया ने किया।

ओसाको ने इसके बाद गोल की हैट्रिक की जबकि शो इनागाकी, जुनया इतो और कयोगो फुरूहाशी ने दो दो गोल दागे। ताकुमा असानो ने भी एक गोल किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Japan thrashed Mongolia 14–0 in World Cup qualifying

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे