हैदराबाद के खिलाफ जीत से प्लेऑफ की उम्मीद जीवंत रखना चाहेगा जमशेदपुर

By भाषा | Updated: January 23, 2021 18:09 IST2021-01-23T18:09:01+5:302021-01-23T18:09:01+5:30

Jamshedpur would like to keep their playoff hopes alive with a win against Hyderabad | हैदराबाद के खिलाफ जीत से प्लेऑफ की उम्मीद जीवंत रखना चाहेगा जमशेदपुर

हैदराबाद के खिलाफ जीत से प्लेऑफ की उम्मीद जीवंत रखना चाहेगा जमशेदपुर

वास्को, 23 जनवरी जमशेदपुर एफसी लगातार तीन शिकस्त के बाद रविवार को हैदराबाद एफसी के खिलाफ इंडियन सुपर लीग फुटबॉल मुकाबले में जीत हासिल करने के लिये बेताब होगा।

जमशेदपुर की टीम लगातार तीन हार से तालिका में आठवें स्थान पर खिसक गयी। पर अब उसकी कोशिश इस हार के सिलसिले को तोड़कर जीत हासिल करने की होगी क्योंकि उसकी निगाहें पहली बार प्ले ऑफ के लिये क्वालीफाई करने पर लगी हैं।

ओवेन कोएल के रूप में उसके पास ऐसा कोच मौजूद है जो जानता है कि ऐसा करने के लिये उसे क्या करना चाहिए। पिछले सत्र में कोएल ने बीच सत्र में चेन्नइयिन से जुड़कर उसे तालिका में निचले स्थान से फाइनल तक पहुंचाया था।

हाल के मैचों में निराशाजनक परिणाम के बावजूद कोएल को लगता है कि जमशेदपुर इस बार शीर्ष चार में जगह बनाने के लिये बेहतर स्थिति में है। उन्होंने कहा, ‘‘हमें प्लेऑफ में जगह बनाने के लिये अभी आठ मैच और खेलने हैं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर कोई ऐसा करने की चुनौती को जानता है तो वो मैं हूं क्योंकि मैं पिछले सत्र में चेन्नइयिन के साथ तालिका में निचले स्थान पर था जिसके बाद हमारा सफर शानदार रहा। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘उस लिहाज से जमशेदपुर बेहतर स्थिति में है। ’’

वहीं हैदराबाद की टीम अच्छी फार्म में है और उसे पिछले चार मैचों में हार नहीं मिली है। पर हैदराबाद के कोच मैनुअल मार्केज को दोनों टीमों के लिये मुश्किल मैच की उम्मीद है। उन्होंने कहा, ‘‘हम ऐसी टीम के खिलाफ खेलेंगे जो लगातार तीन हार के बाद जीत दर्ज करना चाहेंगी। वे शीर्ष चार में पहुंचना चाहते हैं इसलिये मुकाबला कठिन होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jamshedpur would like to keep their playoff hopes alive with a win against Hyderabad

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे