जमशेदपुर ने बेंगलुरू एफसी को 3-2 से हराकर आईएसएल सत्र समाप्त किया
By भाषा | Updated: February 25, 2021 22:20 IST2021-02-25T22:20:22+5:302021-02-25T22:20:22+5:30

जमशेदपुर ने बेंगलुरू एफसी को 3-2 से हराकर आईएसएल सत्र समाप्त किया
वास्को, 25 फरवरी जमशेदपुर एफसी ने पहले हाफ में किये गये तीन गोल की मदद से गुरूवार को यहां बेंगलुरू एफसी को 3-2 से हराकर इंडियन सुपर लीग के सातवें सत्र का अंत जीत के साथ किया।
जमशेदपुर की 20 मैचों में यह सातवीं जीत है जिससे उसके 27 अंक हैं। इस तरह उसने सत्र का समापन छठे स्थान पर रहकर किया।
बेंगलुरू को 20 मैचों में आठवीं हार का सामना करना पड़ा और उसने सातवें स्थान से सत्र का समापन किया।
जमशेदपुर के लिये स्टीफन एजे ने 16वें मिनट में, डौंगल ने 34वें मिनट में और डेविड ग्रांडे ने 41वें मिनट में गोल दागे जिससे टीम पहले हाफ में 3-0 से आगे हो गयी।
बेंगलुरू की टीम ने दूसरे हाफ में दो गोल कर हार के अंतर को कम किया। उसके लिये 62वें मिनट में फ्रांसिस्को गोंजालेज ने और 71वें मिनट में सुनील छेत्री ने गोल दागा जो उनका टीम के लिये 100वां गोल था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।