अय्यर का शतक, मध्यप्रदेश ने चंडीगढ़ को बड़े स्कोर के मैच में हराया

By भाषा | Updated: December 12, 2021 18:11 IST2021-12-12T18:11:11+5:302021-12-12T18:11:11+5:30

Iyer's century, Madhya Pradesh beat Chandigarh in a big score match | अय्यर का शतक, मध्यप्रदेश ने चंडीगढ़ को बड़े स्कोर के मैच में हराया

अय्यर का शतक, मध्यप्रदेश ने चंडीगढ़ को बड़े स्कोर के मैच में हराया

राजकोट, 12 दिसंबर मध्यप्रदेश ने वेंकटेश अय्यर (151 रन) की आक्रामक शतकीय पारी से रविवार को यहां विजय हजारे ट्राफी एक दिवसीय राष्ट्रीय प्रतियोगिता के ग्रुप डी के बड़े स्कोर के मुकाबले में चंडीगढ़ को पांच रन से शिकस्त दी।

मध्यप्रदेश ने पहले बल्लेबाजी का फैसला करते हुए वेंकटेश अय्यर के विस्फोटक शतक और कप्तान आदित्य श्रीवास्तव (70) के अर्धशतक से 50 ओवर में नौ विकेट पर 331 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

इंडियन प्रीमियर लीग के बाद अय्यर बल्ले से विजय हजारे ट्राफी में भी कमाल कर रहे हैं। पहले भी एक शतक जड़ चुके अय्यर अय्यर ने 113 गेंद में 151 रन की आक्रामक पारी के दौरान आठ चौके और 10 छक्के जमाये। इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी करते हुए दो खिलाड़ियों के विकेट भी झटके।

चंडीगढ़ के जगजीत सिंह ने तीन जबकि संदीप शर्मा ने दो विकेट हासिल किये।

इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी चंडीगढ़ की शुरूआत भी अच्छी रही। जिसमें उसके सलामी बल्लेबाज और कप्तान मनन वोहरा ने 105 और अंकित कौशिक ने 111 रन की शतकीय पारियां खेली।

लेकिन टीम 50 ओवर में आठ विकेट पर 326 रन ही बना सकी।

मध्यप्रदेश के लिये आवेश खान ने तीन विकेट हासिल किये जबकि पुनीत दाते और अय्यर ने दो दो विकेट चटकाये।

ग्रुप के अन्य मैचों में महाराष्ट्र ने अंकित बावने (113 रन) के नाबाद शतक से उत्तराखंड को एक गेंद रहते चार विकेट से शिकस्त दी।

बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद उत्तराखंड की टीम ने तनुष गुसाईं (55) और स्वप्निल सिंह (66) के अर्धशतक से 50 ओवर में छह विकेट पर 251 रन का स्कोर खड़ा किया।

महाराष्ट्र के गेंदबाजों में मुकेश चौधरी और जगदीश जोप को दो दो विकेट मिले।

इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी महाराष्ट्र की टीम ने एक गेंद रहते छह विकेट पर 252 रन बनाकर जीत हासिल की।

पिछले तीन मैचों में तीन शतक जमा चुके सलामी बल्लेबाज रूतुराज गायकवाड़ (21) इस मुकाबले में लंबी पारी नहीं खेल सके।

महाराष्ट्र के शीर्ष क्रम के तीनों बल्लेबाजों गायकवाड़, यश नाहर और राहुल त्रिपाठी ने 21-21 रन बनाये।

अंकित बावने क्रीज पर थे जो एक छोर पर जम गये। वह अंत तक टिके रहे और अपनी टीम को जीत दिलायी। उन्होंने अपनी शतकीय पारी में 132 गेंद का सामना करते हुए 12 चौके और एक छक्के जमाया।

उत्तराखंड के स्वप्निल सिंह और हिमांशु बिष्ट को दो दो विकेट मिले।

वहीं केरल ने ग्रुप के एक अन्य मैच में 93 गेंद रहते छत्तीसगढ़ को पांच विकेट से शिकस्त दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Iyer's century, Madhya Pradesh beat Chandigarh in a big score match

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे