यह मेरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं था , स्वर्ण जीतने के बाद अंतिल ने कहा

By भाषा | Published: August 30, 2021 06:41 PM2021-08-30T18:41:42+5:302021-08-30T18:41:42+5:30

It was not my best performance, says Antil after winning gold | यह मेरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं था , स्वर्ण जीतने के बाद अंतिल ने कहा

यह मेरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं था , स्वर्ण जीतने के बाद अंतिल ने कहा

पांच बार विश्व रिकॉर्ड तोड़कर तोक्यो पैरालम्पिक में स्वर्ण पदक जीतने के बावजूद भारतीय पैरा भालाफेंक खिलाड़ी सुमित अंतिल ने कहा कि यह उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं था और वह इससे बेहतर करके दिखायेंगे । कुश्ती से भालाफेंक में आये सुमित ने पुरूषों की एफ64 स्पर्धा में स्वर्ण जीतकर भारत की झोली में दूसरा पीला तमगा डाला । उन्होंने कहा ,‘‘ यह मेरा पहला पैरालम्पिक था और प्रतिस्पर्धा कड़ी होने के कारण मैं थोड़ा नर्वस था ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ मैं सोच रहा था कि 70 मीटर से अधिक का थ्रो जायेगा । शाायद मैं 75 मीटर भी कर सकता था । यह मेरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं था लेकिन विश्व रिकॉर्ड तोड़कर मैं खुश हूं ।’’ मोटरसाइकिल दुर्घटना में बायां पैर गंवाने से पहले सुमित एक पहलवान थे । उन्होंने कहा ,‘‘ मैं बहुत अच्छा पहलवान नहीं था । मेरे इलाके में परिवार आपको पहलवानी में उतरने के लिये मजबूर करता है । मैने सात आठ साल की उम्र में ही कुश्ती खेलना शुरू का दिया था और चार पांच साल तक खेलता रहा । मैं इतना अच्छा पहलवान नहीं था ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ हादसे के बाद मेरी जिंदगी बदल गई । मैं 2015 में लोगों से मिलने स्टेडियम गया तो मैने पैरा एथलीटों को देखा । उन्होंने कहा कि तुम्हारी कद काठी अच्छी है तो अगला पैरालम्पिक खेल सकते हो । कौन जानता है कि चैम्पियन बन जाओ ।’’ और ऐसा ही हुआ । उन्होंने कहा ,‘‘ यह सपना सच होने जैसा है । मैं अपनी भावनायें व्यक्त नहीं कर पा रहा हूं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: It was not my best performance, says Antil after winning gold

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Tokyo Paralympics