भारत को उसकी धरती पर हराना काफी मुश्किल : मोर्गन

By भाषा | Updated: March 11, 2021 20:21 IST2021-03-11T20:21:55+5:302021-03-11T20:21:55+5:30

It is very difficult to defeat India on its soil: Morgan | भारत को उसकी धरती पर हराना काफी मुश्किल : मोर्गन

भारत को उसकी धरती पर हराना काफी मुश्किल : मोर्गन

अहमदाबाद, 11 मार्च इंग्लैंड के सीमित ओवरों के कप्तान इयोन मोर्गन ने गुरूवार को कहा कि भारत के खिलाफ आगामी श्रृंखलायें खेलकर उनकी टीम को पता चल जायेगा कि इस साल होने वाले विश्व कप की उनकी तैयारी कैसी है ।

मेजबान भारत और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार से पांच मैचों की टी20 श्रृंखला और तीन मैचों की वनडे श्रृंखला खेली जानी है ।

मोर्गन ने कहा ,‘‘ हमारे लिये यह खुद को आंकने का मौका है चूंकि विश्व कप में सात महीने ही रह गए हैं । दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक भारत को उसकी धरती पर हराना काफी मुश्किल है ।’’

पहले मैच से पूर्व वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा ,‘‘भारतीय टीम को उसकी धरती पर हराना काफी मुश्किल है । विश्व कप भी यहां होना है और वे प्रबल दावेदार के रूप में उतरेंगे । ऐसे में यह हमारे लिये असल परीक्षा और चुनौती होगी ।’’

मोर्गन ने कहा कि उनके सारे खिलाड़ी फिट और चयन के लिये उपलब्ध हैं जिनमें तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर भी शामिल हैं ।

उन्होंने कहा ,‘‘ सभी फिट है और जोफ्रा चयन के लिये उपलब्ध है ।’’

उन्होंने हालांकि टीम संयोजन के बारे में बताने से इनकार किया । उन्होंने कहा ,‘‘ मैं वह आपको नहीं बताऊंगा ।’’

टी20 विश्व कप अक्टूबर में भारत में खेला जाना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: It is very difficult to defeat India on its soil: Morgan

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे