ISSF World Cup: भारत की 20 वर्षीय एलावेनिल वालारिवान का कमाल, 10 मीटर एयर रायफल में जीता गोल्ड

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 29, 2019 10:02 AM2019-08-29T10:02:19+5:302019-08-29T10:02:19+5:30

Elavenil Valarivan: ब्राजील में आयोजित हो रहे शूटिंग वर्ल्ड कप में भारत की एलावेनिल वालारिवान ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट मे गोल्ड मेडल जीता है

ISSF World Cup: Elavenil Valarivan wins gold medal for india in 10m Air Rifle | ISSF World Cup: भारत की 20 वर्षीय एलावेनिल वालारिवान का कमाल, 10 मीटर एयर रायफल में जीता गोल्ड

एलावेनिल वालारिवान ने शूटिंग वर्ल्ड कप में जीता 10 मीटर एयर पिस्टल रायफल का गोल्ड

भारत की 20 वर्षीय निशानेबाज एलावेनिल वालारिवान ने ब्राजील के रियो डि जेनेरिया में आयोजित हो रहे ISSF रायफल/पिस्टल वर्ल्ड कप के 10 मीटर एयर रायफल इवेंट में 251.1 अंकों के साथ गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया। ये एलावेनिल का सीनियर वर्ल्ड कप में पहला मेडल है।

इस इवेंट का सिल्वर मेडल ग्रेट ब्रिटेन की सियोनैड मैक्नटॉश और ब्रॉन्ज ताइवान की लिन यिंग-शिन ने जीता। यिंग-शिन ने साथ ही अपने देश के लिए एक ओलंपिक कोटा भी हासिल किया। 

वालारिवान ने किया शानदार प्रदर्शन

वालारिवान ने क्वॉलिफिकेशन राउंड में 629.4 अंकों के साथ चौथा स्थान हासिल किया, जिसमें एक और भारतीय निशानेबाज अंजू मौदगिल 629.1 अंकों के साथ छठे स्थान पर रहीं। वालारिवान ने क्वॉलिफिकेशन राउंड में 105.8, 106.0, 105.4, 103.4, 103.9, and 104.9 के स्कोर किए। 

इससे पहले दो बार की वर्ल्ड कप गोल्ड मेडल विजेता अपूर्वी चंदेला 627.7 अंकों के स्कोर के साथ 11वें स्थान पर रहीं और क्वॉलिफिकेशन राउंडर से ही बाहर हो गईं।

वहीं मिनिमम क्वॉलिफिकेशन स्कोर (MQS) में भाग लेने वाली मेहुली घोष ने कुल 629.1 का स्कोर किया। 

वहीं महिलाओं के 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल इवेंट में चिंकी यादव ने प्रेसेशन स्टेज में 290 अंकों के साथ 17वें, जबकि अभिदन्या पाटिल 286 अंकों के साथ 43वें स्थान पर रहीं। वहीं अन्नू राज सिंह ने आखिरी रिले में 292 अंक जुटाए और वह 12वें स्थान पर हीं। वहीं MQS सेक्शन में मनु भाकर और राही सरनोबत ने क्रमश: 293 और 289 अंक जुटाए। 

वहीं पुरुषों के 50 मीटर रायफल थ्री पोजिशंस में संजीव राजपूत कुल 1170 अकों के साथ एलिमिनेशन रिले 1 में 14वें स्थान पर रहे। वहीं चैन सिंह 1163 अंकों के साथ 27वें स्थान पर रहे।   

गुरुवार को तीन फाइनल खेले जाने हैं, जिनमें पुरुषों के 50 मीटर रायफल थ्री पोजिशंस के बाद महिलाओं के 25 मीटर पिस्टल और पुरुषों का 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट होना है।

Web Title: ISSF World Cup: Elavenil Valarivan wins gold medal for india in 10m Air Rifle

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे