आईएसएसएफ विश्व कप : दिव्यांश, बबूता और अंजुम 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल में

By भाषा | Updated: March 19, 2021 18:51 IST2021-03-19T18:51:58+5:302021-03-19T18:51:58+5:30

ISSF World Cup: Divyansh, Babuta and Anjum in the final of 10m air rifle | आईएसएसएफ विश्व कप : दिव्यांश, बबूता और अंजुम 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल में

आईएसएसएफ विश्व कप : दिव्यांश, बबूता और अंजुम 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल में

नयी दिल्ली, 19 मार्च तोक्यो ओलंपिक का कोटा हासिल कर चुकी निशानेबाज अंजुम मौदगिल, दिव्यांश सिंह पंवार और अर्जुन बबूता ने शुक्रवार को यहां आईएसएसएफ विश्व कप के शुरूआती दिन 10 मीटर एयर राइफल फाइनल के लिये क्वालीफाई किया।

अठारह वर्षीय पंवार ने 60 शॉट के क्वालीफिकेशन में 629.1 के कुल स्कोर से छठा स्थान जबकि 2016 आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप कांस्य पदक विजेता बबूता ने कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में 631.8 अंक बनाकर तीसरा स्थान हासिल किया।

इस स्पर्धा में भाग ले रहे अन्य प्रतिभागियों में दीपक कुमार 626.4 अंक जुटाकर 12वें स्थान पर रहे और फाइनल के लिये क्वालीफाई नहीं कर सके।

दक्षिण कोरिया के ताययुन नाम 632.1 अंक बनाकर क्वालीफिकेशन में शीर्ष पर रहे जबकि इस्राइल के सरगे रिक्टर 631.8 अंक से दूसरे स्थान पर रहे।

दिव्यांश ने ओलंपिक कोटा अप्रैल 2019 में बीजिंग विश्व कप में 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में रजत पदक जीतकर हासिल किया था।

दुनिया के नंबर एक निशानेबाज दिव्यांश तोक्यो ओलंपिक की निशानेबाजी स्पर्धा में भारत के लिये पदक की उम्मीद हैं।

महिलाओं के 10 मीटर एयर राइफल के क्वालीफिकेशन में 27 साल की अंजुम ने 60 निशाने के क्वालीफिकेशन में 629.6 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल के लिए क्वालीफाई किया।

इस प्रतियोगिता में विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज निशानेबाज इलावेनिल वालारिवान शीर्ष आठ में जगह बनाने में नाकाम रही। वह 626.7 के स्कोर के साथ 12वें स्थान पर रही। तोक्यो ओलंपिक कोटाधारी अपूर्वी चंदेला 622.8 अंक के साथ 26वें स्थान पर रही।

क्वालीफिकेशन में हंगरी की इस्जटेर डेनेस 629.8 अंक के साथ पहले जबकि अमेरिका की कारोलीन मैरी टुकर 629.1 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रही।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ISSF World Cup: Divyansh, Babuta and Anjum in the final of 10m air rifle

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे